केरल में राजनीति सांप्रदायिक रंग लेती नज़र आ रही है। विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम का समय बचा है, इस वजह से राजनीतिक दलों के बीच दाँव-पेच तेज़ हो गए हैं और उन्होंने अपने विरोधियों पर तीख़े हमले शुरू कर दिये हैं। लेकिन पहली बार केरल की राजनीति में सांप्रदायिक मुद्दे हावी होते नज़र आ रहे हैं।
केरल: कुरान की प्रतियों, खजूर और सोने की तस्करी पर घिरी वाम मोर्चा सरकार
- केरल
- |
- |
- 20 Nov, 2020

सोने की तस्करी के मामले में बुरी तरह से उलझी वाम मोर्चा सरकार अब संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई से राजनयिक रास्ते से पवित्र कुरान और खजूर मँगवाने को लेकर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है।
सोने की तस्करी के मामले में बुरी तरह से उलझी वाम मोर्चा सरकार अब संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई से राजनयिक रास्ते से पवित्र कुरान और खजूर मँगवाने को लेकर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है।
बिना ज़रूरी दस्तावेज़ों के राजनयिक रास्ते से आई पवित्र कुरान की कई सारी प्रतियों और अठारह हज़ार किलो खजूर की खेप स्वीकार करने के लिए सीमा शुल्क विभाग ने केरल सरकार के ख़िलाफ़ दो मामले दर्ज़ कर जांच शुरू की है। आरोप है कि वामपंथी नेताओं ने निजी इस्तेमाल के लिए अरब से सामान मँगवाए, जोकि विदेशी मुद्रा नियमन अधिनियम (एफसीआरए) का उल्लंघन है।