आने वाले कुछ महीनों में जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें केरल भी शामिल है। हिंदू मतदाताओं को अपना आधार मानने वाली बीजेपी को केरल में हिंदू के साथ ही ईसाई मतदाताओं का भी साथ चाहिए। इसके पीछे वजह राज्य में ईसाई समुदाय की बड़ी आबादी का होना है। बीजेपी राज्य में ऐसी सोशल इंजीनियरिंग बना रही है, जिसमें हिंदू व ईसाई- दोनों समुदायों के मतदाताओं के वोट उसे मिलें।