ख़ून से लथपथ अपने दादा के शव पर बैठे बच्चे की जो तसवीर दुनिया भर में वायरल हुई और जो मामला विवादों में रहा अब उसमें एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस कहती रही है कि उस शख़्स को आतंकवादियों ने गोली मारी है, लेकिन मृतक के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि सीआरपीएफ़ ने गोली मारी। और अब इस मामले में सोशल मीडिया पर उसी बच्चे का एक वीडियो सामने आया है जो तसवीरों में उस मृत व्यक्ति के ख़ून से लथपथ शव के पास और पुलिसकर्मियों की गोद में दिखा था। इसमें बच्चा उस घटना के बारे में बयाँ कर रहा है कि उसके दादा पर किसने गोली चलाई।