जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है।
एसआईटी करेगी कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या की जाँच
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 12 May, 2022
कश्मीर घाटी में कश्मीर पंडित राहुल भट की सरेआम हत्या के बाद जानिए अब क्यों जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एसआईटी जाँच का गठन किया है।

हत्या और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ आक्रोश के बीच उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एसआईटी के गठन को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने राहुल भट की पत्नी को जम्मू में सरकारी नौकरी और परिवार को आर्थिक सहायता देगा। इसके साथ ही उनकी बेटी की पढ़ाई का ख़र्च भी सरकार ही उठाएगी।