प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या उनकी सरकार से सवाल पूछने पर बीजेपी की साइबर सेना किस तरह हमला करती है और सवाल पूछने वाले का मुँह बंद करने की कोशिश करती है, इसका एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। इस उदाहरण से यह भी पता चलता है कि वे लोग किस तरह संवेदनहीन हो सकते हैं।
जेएनयू के लापता छात्र की माँ ने मोदी से पूछा सवाल, 'भक्तों' ने बेटे को कहा आतंकवादी
- सोशल मीडिया
- |
- |
- 19 Mar, 2019
जेएनयू के लापता छात्र नज़ीब अहमद की माँ ने नरेंद्र मोदी से अपने बेटे के बारे में पूछ सवाल तो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फ़र्जी तसवीर डाल कर कहा, वह बन गया आतंकवादी।
