जब सिर्फ़ चार महीने के लॉकडाउन से देश ही नहीं, बल्कि राज्यों की भी अर्थव्यवस्था तबाह हो गई है तो फिर जहाँ 11 महीने से लॉकडाउन है वहाँ क्या हालत होगी! क्या इसकी कल्पना की जा सकती है? 4 महीने के लॉकडाउन में ही कराहते देश में जम्मू-कश्मीर ऐसा राज्य है जहाँ 11 महीने से 'लॉकडाउन' है। कहीं ज़्यादा सख़्त लॉकडाउन। ज़ाहिर है इसका असर भी उतना ही भयावह होना तय था। इसी बात को जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार फ़ोरम ने एक रिपोर्ट में माना है।