राहुल गाँधी का एक वीडियो चौंकाता है। इस वीडियो को राहुल गाँधी ने शुक्रवार को ही जारी किया है। मोदी सरकार की नीतियों की विफलता को लेकर। राहुल द्वारा मोदी सरकार की आलोचना सामान्य तौर पर चौंकाने वाली बात नहीं हो सकती है, क्योंकि वह पहले से ही अक्सर ऐसा करते रहे हैं। लेकिन इस बार का यह काफ़ी अलग है। इतना अलग कि आपको वीडियो शुरू होते ही आपको इसका अहसास हो जाएगा। इसमें राहुल का निशाना तो प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ही हैं, लेकिन उनका मक़सद कुछ और बड़ा जान पड़ता है। राहुल गाँधी का यह मक़सद क्या हो सकता है? कहीं यह उनकी पुरानी छवि से निकलकर एक गंभीर नेता की इमेज पेश करने के लिए तो नहीं है?
राहुल का नया वीडियो चौंकाएगा- निशाने पर मोदी या ख़ुद की नई छवि बनाने का प्रयास?
- राजनीति
- |
- |
- 17 Jul, 2020

राहुल का यह नया वीडियो अलग कहानी कहता है। एक इंप्रेशन छोड़ने की कहानी। एक पुरानी इमेज से बाहर आने की कहानी। एक ऐसी इमेज बनाने की कोशिश जो बोलने के दौरान कहीं लड़खड़ाता नहीं हो। ऐसा नहीं कि कहीं से रटा-रटाया भाषण पढ़ रहा हो। बिल्कुल बातचीत के अंदाज़ में। कहीं कोई तर्क-कुतर्क से कुछ और न साबित कर दे इसलिए पूरे ठोस स्रोतों के साथ। एक अभेद्य क़िले की तरह जिसे कुतर्क के जाल से भी भेदा न जा सके।
राजनीति में कहते हैं न- 'कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना'। क्या राहुल गाँधी का नया वीडियो भी इसी बात की तस्दीक कर रहा है? आप ख़ुद ही देखिए राहुल के इस वीडियो को और अंदाज़ा लगाइए। उन्होंने इस वीडियो को ट्वीट किया है।