वित्त मंत्री निर्मला सितारमण के बजट भाषण पर सेंसेक्स उछला है। एक समय इसमें 2000 से ज़्यादा अंकों का उछाल आ गया। हालाँकि बाद में मामूली उतार-चढ़ाव होता रहा, लेकिन कुल मिलाकर सुबह जब से वित्त मंत्री का भाषण शुरू हुआ तब से ही शेयर बाज़ार ने कुलाँचे भरना शुरू कर दिया था और यह लगातार जारी रहा। निफ़्टी में भी ऐसा ही असर देखने को मिला और यह 14 हज़ार के पार पहुँच गया।
बजट 2021 की घोषणाओं पर सेंसेक्स 2000 अंक उछला
- अर्थतंत्र
- |
- 1 Feb, 2021
वित्त मंत्री निर्मला सितारमण के बजट पर सेंसेक्स उछला है। एक समय इसमें 2000 से ज़्यादा अंकों का उछाल आ गया। निफ़्टी में भी ऐसा ही असर देखने को मिला और यह 14 हज़ार के पार पहुँच गया।
