कोरोना वायरस के खौफ़ और पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति के बीच शेयर बाज़ार में भी ज़बरदस्त खौफ दिखा। सुबह दस बजने से कुछ मिनट पहले ही सेंसेक्स 2991.85 फ़ीसदी यानी 10 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 26,924 पर पहुँच गया। सेंसेक्स में सर्किट ब्रेकर लगाना पड़ा। सर्किट ब्रेकर का मतलब है जब दस फ़ीसदी से ज़्यादा बाज़ार में गिरावट आ जाती है तो शेयर ख़रीदने और बेचने पर कुछ देर के लिए ब्रेक यानी रोक लगा दी जाती है। सेंसेक्स 45 मिनट बाद खुलेगा।