loader

कोरोना लॉकडाउन के बीच सेंसेक्स ने लगाया 2900 अंकों का गोता, सर्किट ब्रेकर लगा

कोरोना वायरस के खौफ़ और पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति के बीच शेयर बाज़ार में भी ज़बरदस्त खौफ दिखा। सुबह दस बजने से कुछ मिनट पहले ही सेंसेक्स 2991.85 फ़ीसदी यानी 10 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 26,924 पर पहुँच गया। सेंसेक्स में सर्किट ब्रेकर लगाना पड़ा। सर्किट ब्रेकर का मतलब है जब दस फ़ीसदी से ज़्यादा बाज़ार में गिरावट आ जाती है तो शेयर ख़रीदने और बेचने पर कुछ देर के लिए ब्रेक यानी रोक लगा दी जाती है। सेंसेक्स 45 मिनट बाद खुलेगा।

हालाँकि सुबह सेंसेक्स खुलते ही इसमें 2800 अंकों तक की गिरावट आ गई थी यानी यह क़रीब 9.37 फ़ीसदी नीचे चला गया था। सुबह से ही लग रहा था कि कहीं सर्किट ब्रेकर लगाने की स्थिति न आन पड़े। इसी महीने एक बार ऐसी स्थिति आन पड़ी थी जब सेंसेक्स में 10 फ़ीसदी की गिरावट आई थी और सर्किट ब्रेकर लगाना पड़ा था। 

निफ़्टी में भी भारी गिरावट आई। एक समय इसमें 800 से ज़्यादा अंकों की गिरावट रही और यह आठ हज़ार से भी नीचे पहुँच गया। 

ताज़ा ख़बरें

कहा जा रहा है कि देश में कोरोना वायरस के कारण जो लॉकडाउन हुआ है इसका असर शेयर मार्केट पर पड़ रहा है। बता दें कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लोगों को अलग-थलग करने के लिए सरकार ने कई सख्त क़दम उठाए हैं। वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश के 75 ज़िलों में लॉकडाउन किया गया है। कई राज्यों में तो पूरी तरह लॉकडाउन है। रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। ज़रूरी सामानों की आपूर्ति होती रहे इसलिए माल गाड़ी चलती रहेंगी। अलग-अलग शहरों में मेट्रो सेवाएँ भी बंद की गईं। अंतरराज्यीय बस सेवाएँ भी बंद की गईं।

अर्थतंत्र से और ख़बरें
ऐसे ही क़दम एशिया के दूसरे देशों में भी उठाए गए हैं और वहाँ के शेयर बाज़ार पर भी ऐसा ही असर पड़ता दिख रहा है। शंघाई के ब्लू चिप्स 2.3 फ़ीसदी गिरा, एमएससीआई के ब्रॉडकास्ट इंडेक्स में जापान के बाहर 3.8 फ़ीसदी की गिरावट आई। न्यूज़ीलैंड के मार्केट में भी 10 फ़ीसदी की गिरावट रही। हालाँकि जापान का निकेई में मामूली 0.8 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। 

आर्थिक मंदी का भी खौफ़

कोरोना वायरस के इस खौफ़ के बीच ही अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी स्थिति ख़राब है। एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स एजेंसी ने हाल ही में कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते ख़तरे के बीच दुनिया की अर्थव्यवस्था बड़ी मंदी के दौर में प्रवेश कर रही है। इसके चलते चीन, भारत और जापान जैसी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर बड़ा असर पड़ेगा। रेटिंग एजेंसी ने इन देशों की विकास दर का अनुमान पहले के मुक़ाबले कम कर दिया है। एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने 2020 में भारत की वैश्विक आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटाकर 5.2 फ़ीसदी कर दिया है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें