इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। रविवार को 19 नये मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक 7 लोगों की इससे मौत हो गई है। इधर केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार सख्ती से लॉकडाउन को लागू करवाएँ। लॉकडाउन यानी पाबंदी का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि 31 मार्च तक देश के कई राज्यों में पूरी तरह तो कई राज्यों में आंशिक लॉकडाउन किया गया है। इसका मतलब है कि सिर्फ़ मेडिकल ज़ैसी ज़रूरी सेवाएँ ही जारी रहेंगी।
कोरोना: देश में 415 पॉजिटिव मामले, लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी
- देश
- |
- 23 Mar, 2020
इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। रविवार को 19 नये मामले सामने आए हैं।
