कोरोना वायरस का असर लगातार शेयर बाज़ार पर पड़ रहा है। शुक्रवार को बाज़ार खुलते ही सेंसेक्स 3000 अंक तक गिर गया और यह 29,687.52 अंक तक पहुंच गया जबकि निफ़्टी 966 अंक गिरकर तीन साल के सबसे निचले स्तर 8,624.05 पर पहुंच गया। इस वजह से 45 मिनट के लिये कारोबार रोकना पड़ा। फिर से बाज़ार खुलने के बाद यह 3300 अंक तक गिर गया और 29,388 अंक तक पहुंच गया। हालांकि थोड़ी देर बाद शेयर बाजार सुधरा और सेंसेक्स और निफ़्टी ऊपर चढ़े।