भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ी एक और बुरी खबर आई है। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेन्सी मूडीज़ ने साल 2020 के लिए विकास की दर के अनुमान में कटौती कर दी है। मूडीज़ ने पहले कहा था कि इस साल भारत में विकास दर 6.6 प्रतिशत रह सकती है, पर अब वह उसने कहा है कि यह 5.4 प्रतिशत तक सिमट सकती है।