वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा हाउसिंग सेक्टर के लिए बडे़ पैकेज की घोषणा के साथ ही खाद्य व आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान द्वारा चार देशों से प्याज आयात करने की घोषणा ऐसे समय हुई, जब आर्थिक मन्दी से जुड़ी खबरें आ रही हैँ।
सरकार के अपने ही लोग उठा रहे मंदी दूर करने के उपायों का फ़ायदा?
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 21 Nov, 2019

अभी बजट को पेश हुए छह महीने नहीं हुए और सरकार ने अमीरों पर कर से लेकर शेयर बाजार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नाम पर हो रहे छल को रोकने के लिए जो कदम उठाए थे, वे सब वापस ले लिए गए हैं। सरकार कई खेप में 1.50 लाख करोड़ से ज्यादा का राहत दे चुकी है, जिसका बड़ा हिस्सा सीधे अमीरों की जेब में गया है या बड़ी कम्पनियों को दिया गया है।