वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पेश किया। सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 2023 में भारत की जीडीपी वृद्धि 7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि अगले वित्तीय वर्ष के लिए विकास दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। यदि यह विकास दर हासिल कर ली जाती है तो भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी।