वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को साल 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करेंगी। बजट का ट्रेलर 1 फरवरी को पेश हुए अंतरिम बजट में हम देख चुके हैं। लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि क्या ट्रेलर पूरी तरह फिल्म में तब्दील हो जायेगा? दरअसल, तब और अब में देश की राजनीतिक और सत्ता चलाने की परिस्थितियाँ बदल चुकी हैं। 10 साल से अपनी शर्तों पर सत्ता, गवर्नेंस, नीतियों और संसद की पावर स्टीयरिंग घुमा रही बीजेपी को उम्मीद थी कि 2024 के चुनावों में लोकसभा की परीक्षा में उसका नंबर 350 के आसपास तो रहेगा ही, सहयोगी दलों को जोड़ लें तो ये 400 पार भी पहुंच सकता है। लेकिन वोटरों के रूप में बैठे परीक्षकों ने कॉपी जांचने में थोड़ी सख्ती कर दी। अब, अकेले सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी पास-मार्क 272 से 32 नीचे 240 पर ही सिमट गई।