जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी की फंड मैनेजमेंट इकाई ने अपने ईएसजी(पर्यावरण, सामाजिक और शासन) पोर्टफोलियो से अडानी समूह में किए अपने निवेश को खत्म कर दिया है। ब्लूमबर्ग द्वारा संकलित आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि ब्लैकरॉक इंक और ड्यूश बैंक एजी,  और डीडब्ल्यूएस ग्रुप की निवेश फर्मों ने अडानी समूह की ईएसजी फंडों में अभी भी निवेश बनाए रखा है। यह सभी एमएससीआई इंक द्वारा पेश किए गए इंडेक्स को ट्रैक करते हैं।