आर्थिक मोर्चे पर लंबे समय से ख़राब हालत होने के बावजूद भारत 2019 में फिर से दुनिया की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। इसने इंग्लैंड और फ्रांस को पीछे छोड़ दिया। अमेरिका के थिंक टैंक वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट में यह कहा गया है। बड़ी अर्थव्यवस्था का आकलन सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के आधार पर किया गया है। जबकि वर्ल्ड बैंक की 2019 में जारी रिपोर्ट में कहा था कि 2018 में भारत दुनिया की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से दो पायदान फिसलकर सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश हो गया था।