सरकार ने बार-बार कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था बिल्कुल ठीक है और किसी तरह का कोई संकट नहीं है। लेकिन इसके उलट कई विदेशी संस्थाओं, रेटिंग एजेन्सियों और वित्तीय संस्थानों ने बार-बार कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था सुस्त हो चुकी है। ताजा घटनाक्रम में अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेन्सी मूडीज़ इनवेस्टर सेवा ने शुक्रवार को भारत की रेटिंग में कटौती कर दी है। इसने भारत की रेटिंग को 'स्टेबल' से गिरा कर 'निगेटिव' कर दिया है।
बढ़ता जा रहा है आर्थिक संकट, मूडीज़ ने भारत की रेटिंग की 'निगेटिव'
- अर्थतंत्र
- |
- 8 Nov, 2019
अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेन्सी मूडीज़ इनवेस्टर सेवा ने शुक्रवार को भारत की रेटिंग में कटौती कर दी है। इसने भारत की रेटिंग को 'स्टेबल' से गिरा कर 'निगेटिव' कर दिया है।

लेकिन इसके साथ ही मूडीज़ ने भारत की रेटिंग 'बीएए2' को बरक़रार रखा है।