एक रिपोर्ट के अनुसार भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। ब्रिटेन अब फिसलकर पाँचवें से छठे स्थान पर चला गया है। हालाँकि, कोरोना काल में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के ख़राब प्रदर्शन को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है, लेकिन अहम बात यह भी है कि भारत ने इन्हीं हालातों में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया। पर सवाल है कि कितना बेहतर प्रदर्शन किया? कोरोना काल को छोड़िए, इसकी तुलना आज़ादी के समय से ही क्यों न किया जाए! 1950 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में कहाँ ठहरती थी?