क्या दुनिया में फासीवाद की फिर से वापसी हो रही है? यदि ऐसा नहीं है तो फिर जिस फासीवाद और मुसोलिनी को कोसा जाता है, उसी की कभी तारीफ़ करने वाली नेता इटली की प्रधानमंत्री कैसे बनने जा रही हैं? जो पार्टी कुछ समय पहले तक नियो-फासिस्ट यानी नव-फासीवादी कही जाती थी उसकी इटली में जीत कैसे हो गई?