भारत की जीडीपी विकास दर तीसरी तिमाही में 8.4% की दर से बढ़ी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय यानी एनएसओ द्वारा गुरुवार को आँकड़े जारी किए गए हैं। पिछले साल इसी अवधि (अक्टूबर-दिसंबर) में जीडीपी विकास दर 4.3 फीसदी थी। मुख्य रूप से विनिर्माण, खनन और उत्खनन और निर्माण क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन के कारण 2023-24 की तीसरी तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि काफ़ी तेज रफ़्तार से बढ़ी है।