अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ़ ने मंगलवार को 2022 में भारत के आर्थिक विकास के अपने अनुमान को घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है। इसने अपने जुलाई के पूर्वानुमानों में इस विकास दर को 7.4 फ़ीसदी रहने का अनुमान लगाया था। यह पूर्वानुमान इस साल जनवरी में 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। यानी जीडीपी विकास दर अनुमान लगातार घटता जा रहा है। इसके मायने क्या हैं?