बीसीसीआई के अध्यक्ष पद को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थीं कि आख़िर बीसीसीआई का अध्यक्ष कौन बनेगा, मंगलवार को उन अटकलों पर विराम लग गया। भारत के 1983 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। ख़ास बात यह रही कि रोजर बिन्नी के सामने किसी दूसरे सदस्य ने अध्यक्ष पद का नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। ऐसे में रोजर बिन्नी का बीसीसीआई का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह पहले की तरह बीसीसीआई के सचिव बने रहेंगे। जय शाह ने बीसीसीआई के सचिव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।
बीसीसीआई के अध्यक्ष होंगे रोजर बिन्नी, बोर्ड चुनाव में बीजेपी की चली!
- खेल
- |
- |
- 11 Oct, 2022

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के चुनाव की पिछले कई दिनों से हलचल चल रही थी। जानिए, अब किनका किस पद पर चुना जाना तय है।
भारत की 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी का बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। मंगलवार को रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि रोजर बिन्नी के सामने कोई दूसरा सदस्य अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं करेगा। ऐसे में रोजर बनने का बीसीसीआई का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है।