कोरोना संक्रमण से ज़्यादा लोगों की चिंताएँ अब आर्थिक संकट को लेकर हो गई हैं। यह रिपोर्ट एक ताज़ा सर्वे में आई है।
कोरोना से ज़्यादा लोगों को अब चिंता आर्थिक संकट की: सर्वे
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 25 May, 2020
कोरोना संक्रमण से ज़्यादा लोगों की चिंताएँ अब आर्थिक संकट को लेकर हो गई हैं। यह रिपोर्ट एक ताज़ा सर्वे में आई है।

जब कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हुआ था तो लोग कोरोना के खौफ़ में थे। जब लॉकडाउन लागू हुआ तो आर्थिक हालात बिगड़ने लगे और करोड़ों लोगों की नौकरियाँ चली गईं। ऐसी ही स्थिति में यह ताज़ा सर्वे सामने आया है। यह सर्वे किया है आईआईएम लखनऊ में सेंटर फॉर मार्केटिंग इन इमर्जिंग इकोनॉमीज यानी सीएमईई ने। यह सर्वे 23 राज्यों के 104 शहरों में फ़ेसबुक, लिंक्डइन जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से अंग्रेज़ी में ऑनलाइन किया गया है। यानी इस सर्वे में भाग लेने वालों में शायद ही वे लोग शामिल हुए होंगे जो करोड़ों की संख्या में शहरों में मज़दूरी करते हैं और लंबे समय से पैदल चलकर ही अपने-अपने घरों को पहुँचने की जद्दोजहद में रहे।