सरकार भले ही न माने, पर सरकारी एजेन्सियाँ यह मानती हैं कि देश की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। रिज़र्व बैंक ने सकल घरेलू उत्पाद कम होने के बारे में बताया ही था, अब स्टेट बैंक ने भी अपनी ताज़ा रपट में लगभग वही आशंका जताई है।
दूसरी छमाही में जीडीपी वृद्धि दर गिर कर 4.2% होने के आसार : स्टेट बैंक
- अर्थतंत्र
- |
- 12 Nov, 2019
स्टेट बैंक ने अपनी ताज़ा रपट में कहा है कि चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में सकल घरेल उत्पाद की वृद्धि दर घट कर 4.2 प्रतिशत पर आ सकती है।
