सरकार भले ही न माने, पर सरकारी एजेन्सियाँ यह मानती हैं कि देश की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। रिज़र्व बैंक ने सकल घरेलू उत्पाद कम होने के बारे में बताया ही था, अब स्टेट बैंक ने भी अपनी ताज़ा रपट में लगभग वही आशंका जताई है।