इस साल भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की संपत्ति में सबसे ज़्यादा वृद्धि हुई है। इस मामले में उन्होंने एमेज़ॉन के ज़ेफ़ बेजोज़ और टेस्ला के एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया है। अडानी समूह की जायदाद इस साल 16.2 अरब डॉलर बढ़ कर 50 अरब डॉलर तक पहुँच गई। इसे इससे समझा जा सकता है एक कंपनी को छोड़ कर अडानी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों की कीमतें 50 प्रतिशत बढ़ गई हैं।