असम विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के साथ गठबंधन करने वाली कांग्रेस शायद बीजेपी के एआईयूडीएफ को सांप्रदायिक पार्टी के रूप में प्रचारित करने से थोड़ा आशंकित है। इसलिए कांग्रेस ने कहा है कि उसने सांप्रदायिक रूख़ को लेकर एआईयूडीएफ के सामने ‘लक्ष्मण रेखा’ खींच दी है।
असम: अजमल को लेकर कांग्रेस बोली- हमने ‘लक्ष्मण रेखा’ खींच दी है
- असम
- |
- 13 Mar, 2021
बीजेपी बदरूद्दीन अजमल को सांप्रदायिक कहती रही है और जब से कांग्रेस ने उससे गठबंधन किया है, वह कांग्रेस से भी सवाल पूछ रही है।

असम में कांग्रेस की प्रचार कमेटी के अध्यक्ष और सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने एनडीटीवी से कहा कि एआईयूडीएफ हमारे सहयोगियों में से एक है और हमारे साथ कुछ और सहयोगी भी जुड़ रहे हैं। अगर हमने किसी सांप्रदायिक ताक़त के साथ गठबंधन किया होता तो वे हमारे साथ नहीं आते। उन्होंने कहा कि अगर एआईयूडीएफ भविष्य में किसी तरह का सांप्रदायिक रूख़ अख़्तियार करती है तो हम उसके साथ नहीं रहेंगे और इसलिए ‘लक्ष्मण रेखा’ खींच दी गई है।