असम विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के साथ गठबंधन करने वाली कांग्रेस शायद बीजेपी के एआईयूडीएफ को सांप्रदायिक पार्टी के रूप में प्रचारित करने से थोड़ा आशंकित है। इसलिए कांग्रेस ने कहा है कि उसने सांप्रदायिक रूख़ को लेकर एआईयूडीएफ के सामने ‘लक्ष्मण रेखा’ खींच दी है।