कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी एशिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए। उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है।
इन दोनों उद्योगपतियों की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन यानी शेयर बाज़ार में इनकी कंपनियों के शेयरों की कुल कीमत के आधार पर यह कहा जा सकता है। ब्लूमबर्ग के आँकड़ों के अनुसार, अडानी की कुल संपत्ति की कीमत 91 अरब डॉलर है जबकि अंबानी की जायदाद की कीमत 88.8 अरब डॉलर आँकी गई है।
एक साल में गौतम अडानी की जायदाद की कीमत में 50 अरब डॉलर का इजाफा हुआ जबकि अंबानी की संपत्ति सिर्फ 14.3 अरब डॉलर बढ़ी।
बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की कीमत शेयर बाज़ार में 1.07 प्रतिशत कम होकर 2,360.70 रुपए थी। दूसरी ओर, अडानी इंटरप्राइज़ के शेयर की कीमत 2.94 प्रतिशत बढ़ कर 1757.70 रुपए और अडानी पोर्ट के शेयर की कीमत 4.87 प्रतिशत बढ़ कर 764.75 रुपए थी।
लेकिन ये तो सिर्फ शेयर बाज़ार के आँकड़े हैं।
वास्तव में अंबानी की जायदाद अडानी से बहुत ज़्यादा है। प्रबंध सलाह कंपनी के. आर. चोकसी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स के प्रबंध निदेशक देवन के. चोकसी के अनुसार अंबानी की संपत्ति अडानी की संपत्ति की तीन गुणी है।
इस साल अडानी समूह का कर- पूर्व कारोबार 38,000 से 40,000 करोड़ रुपए है। लेकिन अंबानी समूह का कर-पूर्व कारोबार 1,15,000-1,20,000 करोड़ रुपए है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें