कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की हालिया रिलीज़ किताब के हवाले से बीजेपी कांग्रेस पर हमला बोल रही है। किताब में कहा गया है कि मुंबई पर हुए 26/11 हमले को सैन्य जवाब न देकर तत्कालीन मनमोहन सरकार ने कमज़ोरी दिखायी थी।
क्या अटल बिहारी वाजपेयी ने कायरता दिखाई थी?
- विचार
- |
- |
- 24 Nov, 2021

संसद पर हमले के बाद पाकिस्तान पर हमला नहीं कर और कारगिल युद्ध के बाद बस लेकर लाहौर जाकर क्या अटल बिहारी वाजपेयी ने कायरता भरा काम किया था?
हक़ीक़त यह है कि 26/11 में कसाब के अलावा सभी हमलावर मारे गये थे। कसाब पर चले मुकदमे ने दुनिया के सामने हमले में पाकिस्तानी हाथ होने की पुष्टि की। पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने में मनमोहन सरकार क़ामयाब रही और उस पर आतंकवाद को प्रश्रय देने का कभी न मिट सकने वाला दाग़ लग गया।
कई बार सैन्य प्रतिक्रिया से बेहतर संयम होता है। संयम अगर कायरता है तो फिर संसद पर हमले के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने सेना को आपरेशन पराक्रम के तहत सीमा पर तैनात कर दिया था, लेकिन बिना कोई कार्रवाई किये सेना को वापस बुला लिया गया था। क्या यह संयम अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की कायरता थी?