#IndiaFightsCorona
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) April 19, 2020
Supply of non-essential goods by e-commerce companies to remain prohibited during #Lockdown2 to fight #COVID19. pic.twitter.com/6Jdvuzw6VJ
दो दिन पहले ही सरकार ने मोबाइल फ़ोन, फ्रिज़, लैपटॉप कंप्यूटर, कपड़े और टेलीविज़न सेट जैसी चीजों की ऑनलाइन बिक्री की अनुमति दे दी थी।
सरकार ने 20 अप्रैल से कई दूसरी ग़ैर-ज़रूरी चीजों की ऑनलाइन बिक्री की छूट भी दी थी।
विरोध
लेकिन कॉनफ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने इसकी तीखी आलोचना की है। संस्था के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘लॉकडाउन शुरू होने के बाद 40 लाख से ज़्यादा खुदरा व्यापारियों ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की है। उनको दरकिनार कर और उनकी उपेक्षा करते हुए ई-कॉमर्स कंपनियों को ग़ैर- ज़रूरी चीजों की आपूर्ति करने की छूट दी गई है।’सीएआईटी ने ई-कॉमर्स कंपनियों पर तीखा हमला करते हुए पूछा कि जब लॉकडाउन हुआ, इन ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपना कामकाज स्थगित कर दिया, अब उन्हें अनुमति देने की क्या ज़रूरत है।
अपनी राय बतायें