दिल्ली सरकार ने बुधवार को पेट्रोल पर वैट यानी मूल्य वर्धित कर को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 प्रतिशत कर दिया है। इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल अब 8 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सस्ता हो गया है। वैट में कटौती के बाद पेट्रोल 95.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है और ये नई क़ीमतें आज आधी रात से प्रभावी होंगी।