दिल्ली सरकार ने बुधवार को पेट्रोल पर वैट यानी मूल्य वर्धित कर को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 प्रतिशत कर दिया है। इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल अब 8 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सस्ता हो गया है। वैट में कटौती के बाद पेट्रोल 95.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है और ये नई क़ीमतें आज आधी रात से प्रभावी होंगी।
दिल्ली में वैट घटाने से 8 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल
- अर्थतंत्र
- |
- 1 Dec, 2021
दिल्ली में 27 दिनों बाद पेट्रोल की क़ीमतों में बदलाव हुआ है। जानिए, दिल्ली में नयी कटौती के बाद कितने रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिलेगा?

दिल्ली सरकार ने यह क़दम तब उठाया है जब केंद्र सरकार ने पिछले महीने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी। महंगे पेट्रोल-डीजल के कारण चौतरफ़ा आलोचनाओं का सामना कर रही मोदी सरकार ने नवंबर महीने की शुरुआत में और दिवाली की पूर्व संध्या पर इनकी क़ीमतें कम की थीं।