राष्ट्रीय जाँच एजेन्सी को भीमा कोरेगाँव मामले में एक ज़बरदस्त झटका लगा है, जिससे उसकी फजीहत तो हो ही रही है, उसके कामकाज के तौर तरीके पर भी सवाल उठना लाज़िमी है।
भीमा कोरेगाँव मामले में सुधा भारद्वाज को डिफ़ॉल्ट ज़मानत
- देश
- |
- 1 Dec, 2021
बंबई हाई कोर्ट ने भीमा कोरेगाँव- यलगार परिषद मामले में सुधा भारद्वाज को आखिर किस आधार पर डिफ़ॉल्ट ज़मानत दे दी?

एक बेहद अहम फ़ैसले में बंबई हाई कोर्ट ने बुधवार को वकील और सामाजिक कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज को 2018 के भीमा कोरगाँव-यलगार परिषद हिंसा मामले में डिफॉल्ट ज़मानत दे दी है।
जस्टिस एस. एस. शिन्दे और जस्टिस एन. जे. जमादार की बेंच ने भारद्वाज की डिफ़ॉल्ट ज़मानत पर सुनवाई 4 अगस्त को ही पूरी कर ली थी। इस मामले के दूसरे आठ अभियुक्तों की ज़मानत पर सुनवाई 1 सितंबर को पूरी कर ली गई।