कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लॉकडाउन सख़्ती से लागू नहीं किए जाने के बावजूद आर्थिक स्थिति में कोई ख़ास सुधार नहीं हुआ और न ही रोज़गार की हालत में। लोगों का रोज़गार छिनना जारी रहा।
सीएमआईई : जुलाई में 32 लाख बेरोज़गार
- अर्थतंत्र
- |
- 4 Aug, 2021
सेंटर फ़ॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर यानी जुलाई 2021 में 32 लाख लोग बेरोज़गार हो गए।

सेंटर फ़ॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी का कहना है कि इस दौरान 32 लाख लोगों की रोज़ी-रोटी छिन गई।
सीएमआईई का कहना है कि जुलाई 2021 में 76.49 मिलियन यानी 7.6 करोड़ वेतनभोगी लोग थे, जबकि यह संख्या जून में 79.7 मिलियन यानी 7.9 करोड़ थी।