साल 1990 से ही कश्मीर से निर्वासित कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी को बीजेपी बड़ा मुद्दा बनाती रही है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी इस दिशा में लगातार काम करता है। लेकिन हाल ही में मोदी सरकार में मंत्री बनाई गईं मीनाक्षी लेखी ने कश्मीरी पंडितों के संबंध में जो बयान दिया है, उस पर बीजेपी और संघ परिवार की कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है।