साल 1990 से ही कश्मीर से निर्वासित कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी को बीजेपी बड़ा मुद्दा बनाती रही है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी इस दिशा में लगातार काम करता है। लेकिन हाल ही में मोदी सरकार में मंत्री बनाई गईं मीनाक्षी लेखी ने कश्मीरी पंडितों के संबंध में जो बयान दिया है, उस पर बीजेपी और संघ परिवार की कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है।
कश्मीरी पंडितों के संबंध में मीनाक्षी लेखी के बयान पर चुप क्यों हैं बीजेपी-संघ?
- देश
- |
- 4 Aug, 2021
सांसद मीनाक्षी लेखी से कश्मीरी पंडितों के साथ एक ऑनलाइन बातचीत के दौरान सवाल पूछा गया कि कश्मीरी पंडितों को वहां कब बसाया जाएगा।

हाई प्रोफ़ाइल नई दिल्ली सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी से कश्मीरी पंडितों के साथ एक ऑनलाइन बातचीत के दौरान सवाल पूछा गया कि कश्मीरी पंडितों को वहां कब बसाया जाएगा और कब उनकी संस्कृति को बचाया जाएगा।