वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपना रिकॉर्ड लगातार 8वाँ केंद्रीय बजट पेश किया। 2025-26 के बजट में कुल सरकारी व्यय 50.65 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। यह 2024-25 के संशोधित अनुमानों में 47.16 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा है। राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 4.4 प्रतिशत रहने का लक्ष्य रखा गया है। यह पिछले वर्ष के संशोधित अनुमानों में 4.8 प्रतिशत से कम है।
बजट 2025: राजकोषीय घाटे का लक्ष्य क्या, जानें बजटीय प्रावधानों को
- अर्थतंत्र
- |
- 1 Feb, 2025
बजट 2025 में कुल व्यय कितना निर्धारित किया गया है और राजकोषीय घाटे क्या लक्ष्य रखा गया है। ग्राफिक्स से समझिए प्रमुख वित्तीय घोषणाएं और इसके असर को।

बजट में कुल पूंजीगत व्यय 11,21,090 करोड़ रुपये है। बजट में यह प्रावधान किया गया है कि बजट में कुल राजस्व प्राप्ति 34,20,409 करोड़ रुपये है। वहीं पूंजीगत प्राप्तियां 16,44,936 करोड़ रुपये हैं। ग्राफिक्स से समझिए बजट में क्या प्रावधान किए गए हैं।