वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने आठवें केंद्रीय बजट में आयकर राहत देकर मध्यवर्ग के हाथ में नकदी का अनुपात तो बढ़ा दिया मगर सबसे गरीब और निचले तबके सहित निम्न मध्यम वर्ग की आशाओं पर पानी फेर दिया। वित्तमंत्री ने जहां अनेक वस्तुओं और सेवाओं के आयात पर सीमा शुल्क घटाया है वहीं अमेरिका से परमाणु समझौते के तहत दुर्घटना के दायित्व संबंधी प्रावधानों में कतर-ब्योंत की भी मंशा जताई है।
अमेरिकी चुनौती से घिरे बजट 2025 में मध्यवर्ग और कॉरपोरेट की चांदी
- अर्थतंत्र
- |
- 29 Mar, 2025
मोदी सरकार का बजट 2025 सामने आ चुका है। इस बजट में 12 लाख आयकर छूट का झुनझुना थमाकर सरकार ने मध्यम वर्ग का मुंह तो बंद करने की कोशिश की है लेकिन सुरसा की तरह बढ़ रही महंगाई से जब राहत मिलेगी तभी इस छूट का फायदा होगा। हां, कॉरपोरेट की फिर चांदी हुई है। उसके लिए सरकार का खजाना खुला हुआ है।
