अडानी को एक और इंटरनेशनल झटका लगने जा रहा है। S&P डाउ जोंस ने कहा है कि वह अडानी समूह की प्रमुख फर्म अडानी एंटरप्राइजेज को 7 फरवरी से अपने इंडेक्स से हटा देगा। डाउजोंस ने तमाम मीडिया विश्लेषण और हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद पहली बार यह घोषणा की है। भारत में स्टॉक एक्सचेंज और आरबीआई की घोषणा के बाद माना जा रहा था कि तमाम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अडानी ग्रुप के कामकाज पर रोक लग जाएगी। भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने अडानी समूह की तीन कंपनियों को निगरानी में डाल दिया है। ये हैं - अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अंबुजा सीमेंट्स।