सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को निर्देश दिया कि वह अडानी समूह की कंपनियों के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच दो महीने के भीतर करे। सेबी, हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी समूह पर लगाए गये आरोपों के साथ-साथ रिपोर्ट के प्रकाशन से ठीक पहले और बाद की बाजार बाजार की गतिविधियों के उल्लंघनों की जांच कर रहा है।