अडानी समूह के कुछ शेयर मंगलवार के कारोबार में 25 प्रतिशत तक चढ़ गए। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर एक समय तो 25 फीसदी उछलकर 1,965.50 रुपये के उच्च स्तर पर पहुँच गए थे। अडानी पोर्ट्स भी क़रीब 9.64 प्रतिशत चढ़कर 598.70 रुपये तक पहुंच गया था। अडानी विल्मर ने अपनी ऊपरी सर्किट सीमा 399.40, अडानी ट्रांसमिशन ने भी अपनी ऊपरी सर्किट सीमा 1,324.45 रुपये को छू लिया।
अडानी के शेयर कैसे 25% तक बढ़े और अपर सर्किट लगे?
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 7 Feb, 2023
पिछले कुछ दिनों से अडानी के जिन शेयरों में तेजी से गिरावट की वजह से निचला सर्किट लग रहा था उनमें आज ऐसा क्या हो गया कि तेजी की वजह से ऊपरी सर्किट लगने लगा?

हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा नकारात्मक रिपोर्ट जारी करने के बाद आठ कारोबारी सत्रों के लिए हड़कंप मचाने के बाद अडानी समूह के शेयरों ने आज रिकवरी दिखायी।