एशिया के सबसे धनी 20 परिवारों के पास जितने पैसे हैं, 20 सबसे ग़रीब देशों का सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी लगभग उतना ही है। इन परिवारों के पास 450 अरब डॉलर की जायदाद है, दूसरी ओर इन 20 ग़रीब देशों की जीडीपी 468.50 अरब डॉलर है। इस विडंबनापूर्ण स्थिति का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी के पास 50.40 अरब डॉलर की संपत्ति है तो भूटान की जीडीपी ही 2.6 अरब डॉलर है। यानी पूरे भूटान का जो सकल घरेलू उत्पाद है, उसका 20 गुणा पैसा सिर्फ़ मुकेश अंबानी के परिवार के पास है।