पत्रकार और AltNews के सह-संस्थापक, मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी एक साल से चल रहे एक अभियान का नतीजा है। आरोप है कि हिंदू युवा वाहिनी का गुजरात प्रदेश अध्यक्ष और सह-संयोजक विकास अहीर यह अभियान चला रहा था। द वायर ने इस संबंध में पड़ताल की है। उसने शनिवार को यह रिपोर्ट जारी की। द वायर के मुताबिक यह अभियान एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा था।
शर्मनाकः 757 ट्विटर खातों के नेटवर्क ने जुबैर को टारगेट किया, द वायर की पड़ताल
- देश
- |
- |
- 2 Jul, 2022
किसी पत्रकार या एक्टिविस्ट को टारगेट करने के लिए बीजेपी और उससे जुड़े कई नेता किस हद तक जा सकते हैं, उसका खुलासा द वायर की जांच से हुआ। ट्विटर पर 757 खाते बनाए गए और उनके जरिए ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को टारगेट किया गया। मकसद था उन्हें गिरफ्तार कराना।
