उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मुख्य आरोपी रियाज अटारी और मोहम्मद गौस ने हत्या को अंजाम देने से बहुत पहले बीजेपी नेताओं से संपर्क बना लिया था। उनके फोटो कई बीजेपी नेताओं के साथ पाए गए हैं। कांग्रेस ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोपियों के फोटो बीजेपी नेताओं के साथ जारी भी कर दिए, लेकिन बीजेपी ने इस आरोप का खंडन किया है कि आरोपियों के संबंध बीजेपी से थे। बहरहाल, फोटो की वजह से बीजेपी को तमाम आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि बीजेपी ने भी फोटो के आधार पर विपक्षी नेताओं पर तमाम आरोप लगाए थे। जिसमें बीजेपी ने फोटो के आधार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को टारगेट किया थाष