पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीएमसी के नेता यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार होंगे। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के नेता एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बुलावे पर दिल्ली में एकजुट हुए। विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्षी दलों ने संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर यशवंत सिन्हा को उतारने का फैसला किया है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से यशवंत सिन्हा के पक्ष में वोट देने की अपील की।