हिजाब पर कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को 15 ट्वीट किए और उनके जरिए अपनी बात कही। उन्होंने सरकार पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए याद दिलाया कि उसने किस तरह आयरलैंड पुलिस में हिजाब की मंजूरी दिए जाने का स्वागत किया था।ओवैसी ने कहा कि वह कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा - मैं हिजाब पर फैसले से असहमत हूं। फैसले से असहमत होना मेरा अधिकार है और मुझे उम्मीद है कि याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।



ओवैसी ने आशा व्यक्त की कि न केवल ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बल्कि अन्य धार्मिक समूहों के संगठन भी इस फैसले पर अपील करेंगे। क्योंकि इसने मौलिक अधिकारों को सस्पेंड कर दिया है - जिसमें धर्म, संस्कृति, भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता शामिल है।