28 अक्टूबर, 2019 को जाने माने साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर पुखराज सिंह ने एक रिपोर्ट से सनसनी फैला दी! उन्होंने दावा किया था कि उनके हाथ एक डाटा लगा है जो बताता है कि भारत के सबसे नए परमाणु ऊर्जा संयंत्र को हैक कर लिया गया था। पहले भारत सरकार की तरफ़ से इनकार किया गया। बाद में यानी 30 अक्टूबर को न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (एनपीसीएल)  ने कुडनकुलम प्लांट के प्रशासनिक कंप्यूटर में मालवेयर पाए जाने की पुष्टि की थी। हालाँकि एनीपीसीएल ने किसी भी तरह के नुक़सान की आशंका को सिरे से ख़ारिज कर दिया था।