मानसून के बादलों से भले ही देश में भयावह जल संकट की स्थिति फ़िलहाल ढँक गयी हो, लेकिन दुनिया में 13 सबसे बदतर देशों में भारत पूरी तरह उघड़ गया है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इसका ख़ुलासा हुआ है। जल संकट की गंभीरता का अंदाज़ा इससे भी होता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लाल क़िले से अपने भाषण में गंभीर जल संकट की ओर इशारा किया और पानी का 23 बार ज़िक्र किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के लिए 3.35 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की। लेकिन क्या इससे सब ठीक हो जाएगा?