राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान की तारीख के नजदीक आने के बीच उप राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बीजेपी के सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस हफ्ते बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। इस बैठक में एनडीए की ओर से उप राष्ट्रपति के उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
उप राष्ट्रपति चुनाव: एनडीए इसी हफ्ते चुनेगा उम्मीदवार; कौन होगा?
- देश
- |
- |
- 13 Jul, 2022
एनडीए की ओर से वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू क्या एक बार फिर से उम्मीदवार होंगे या फिर एनडीए किसी नए नेता को मौका देगा।

बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, इस बारे में पार्टी सभी राजनीतिक दलों से बातचीत करेगी और उम्मीदवार को लेकर आम सहमति बनाने की कोशिश करेगी। उधर, राष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और कुछ विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आमने-सामने हैं।