उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक कार्यक्रम में मंगलवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि क्या किसानों से कोई वादा किया गया था, उसे पूरा क्यों नहीं किया गया। धनखड़ ने कहा कि किसान “पीड़ित” हैं और पिछले साल भी किसानों का आंदोलन हुआ था, लेकिन “हम कुछ नहीं कर रहे हैं।” धनखड़ की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब विभिन्न राज्यों में किसानों के धरना-प्रदर्शन चल रहे हैं या लंबे समय से आंदोलनरत हैं।
उपराष्ट्रपति धनखड़ को अचानक किसानों की चिन्ता क्यों सताने लगी
- देश
- |
- |
- 4 Dec, 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अचानक किसानों से हमदर्दी जताने लगे हैं। मुंबई में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केंद्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (ICAR-CIRCOT) की शताब्दी समारोह में धनखड़ ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि वो किसानों से बात क्यों नहीं कर रहे हैं। धनखड़ आरएसएस से जुड़े रहे हैं और बतौर उपराष्ट्रपति वो केंद्र की मोदी सरकार के प्रति लचीला रुख अपनाने के लिए जाने जाते हैं।
