दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को एक वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ा बताकर उसे सबूत के रूप में दिल्ली हाईकोर्ट में पेश किया। इस पर उनके वकील ने कोर्ट से सवाल पूछ लिया कि क्या किसी वाट्सऐप ग्रुप का हिस्सा होने को आपराधिक सबूत माना जायेगा। 2020 के उत्तर पूर्वी साम्प्रदायिक दंगों में उमर खालिद को पुलिस ने आरोपी ठहराया है। उमर करीब पांच वर्षों से जेल में हैं और हर बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो जाती है या सुनवाई नहीं हो पाती है।
क्या वाट्सऐप ग्रुप में होना अपराध है, उमर खालिद केस और कुछ फैसले
- देश
- |
- |
- 21 Feb, 2025
दिल्ली दंगों में आरोपी पूर्व छात्र नेता उमर खालिद ने कोर्ट से सवाल किया है कि किसी वाट्सऐप ग्रुप का हिस्सा होने भर से क्या अपराध साबित हो जाता है। दिल्ली पुलिस ने इसे सबूत के रूप में दिल्ली हाईकोर्ट में पेश किया है। लेकिन यह सवाल बड़ा है। क्योंकि भारत में भारी तादाद में लोग वाट्सऐप ग्रुप पर जुड़े हुए हैं।
