सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर ने शनिवार को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया था। लेकिन थोड़ी ही देर में जब इस पर बवाल शुरू हुआ और मीडिया व सोशल मीडिया में इसे लेकर चर्चा तेज़ हुई तो ट्विटर ने इसे बहाल कर दिया।
ट्विटर ने वेंकैया नायडू के निजी अकाउंट से ब्लू टिक हटाया, फिर लगाया
- देश
- |
- |
- 5 Jun, 2021
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर ने शनिवार को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया था।

ट्विटर सारे पैरामीटर्स की जांच के बाद ही किसी को ब्लू टिक देता है, ऐसे में यह समझना मुश्किल था कि भारत के उप राष्ट्रपति के अकाउंट से ब्लू टिक को क्यों हटा लिया गया। एएनआई के मुताबिक़, यह बताया गया है कि नायडू का निजी अकाउंट छह महीने से ज़्यादा वक़्त से निष्क्रिय था और इस वजह से ब्लू टिक को हटा लिया गया था लेकिन अब इसे बहाल कर दिया गया है।